आडवाणी भाजपा को दुलारे 1 थे जितने
हमको आप प्यारे थे उतने
अमेरिका ने भी इराक़ पे , न बम गिराए थे इतने
आप की ख़ातिर हमने सपने सजाए थे जितने ।
कलमाड़ी ने कॉमन वेल्थ से , रुपए कमाए थे जितने
उससे ज्यादा के टॉप -अप और टेरिफ़ प्लान्स डलवाए थे हमने
न होंगे बिसात-ए-आसमाँ 2 में , झिलमिलाते नजूम 3 भी इतने
इज़हार-ए-मोहब्बत 4 में हमने , SMS भेजे थे जितने ।
छोड़ के हमको चले गए , दे गए ज़िन्दगी में ग़म वो कितने
स्कैम्स 5 के लिए काँग्रेस को भी न दिए होंगे , CAG ने जितने
और याद में आपकी रो-रो के आँसू बहाए हैं इतने
देश के नेताओं ने स्विस बैंक्स में रूपए न छिपाए होंगे जितने ।
और नॉटी जोक 6 सुनाता था जब , याद है मुझको
कहती थी तुम " छि ! गंदे हो कितने " ।
सुना है हो गयी है मँगनी 7 , और अब शादी की है तैयारी
दूल्हा मिल गया है मुंबई का , ठुकरा के हमको क़िस्मत बुलंद 8 है तुम्हारी
पर सुना है बड़े शहर में होता है धुआँ बहुत , गाड़ियाँ भी चलती है भारी
ज़रा देख समझ लेना , डर है मुझको , न हो कहीं उसे दमे की बीमारी 9
ख़ुदा न करे , सुहाग़ रात में कहीं उखड़ गयी जो उसकी साँसें ,
तो कोसती 10 रह जाओगी तकदीर को ज़िन्दगानी सारी ॥
1Beloved, 2The extend of sky, 3Stars, 4In order to express love, 5Scams,
6Naughty joke, 7Engagement, 8Strong, 9Asthma, 10To Condemn
हमको आप प्यारे थे उतने
अमेरिका ने भी इराक़ पे , न बम गिराए थे इतने
आप की ख़ातिर हमने सपने सजाए थे जितने ।
कलमाड़ी ने कॉमन वेल्थ से , रुपए कमाए थे जितने
उससे ज्यादा के टॉप -अप और टेरिफ़ प्लान्स डलवाए थे हमने
न होंगे बिसात-ए-आसमाँ 2 में , झिलमिलाते नजूम 3 भी इतने
इज़हार-ए-मोहब्बत 4 में हमने , SMS भेजे थे जितने ।
छोड़ के हमको चले गए , दे गए ज़िन्दगी में ग़म वो कितने
स्कैम्स 5 के लिए काँग्रेस को भी न दिए होंगे , CAG ने जितने
और याद में आपकी रो-रो के आँसू बहाए हैं इतने
देश के नेताओं ने स्विस बैंक्स में रूपए न छिपाए होंगे जितने ।
और नॉटी जोक 6 सुनाता था जब , याद है मुझको
कहती थी तुम " छि ! गंदे हो कितने " ।
सुना है हो गयी है मँगनी 7 , और अब शादी की है तैयारी
दूल्हा मिल गया है मुंबई का , ठुकरा के हमको क़िस्मत बुलंद 8 है तुम्हारी
पर सुना है बड़े शहर में होता है धुआँ बहुत , गाड़ियाँ भी चलती है भारी
ज़रा देख समझ लेना , डर है मुझको , न हो कहीं उसे दमे की बीमारी 9
ख़ुदा न करे , सुहाग़ रात में कहीं उखड़ गयी जो उसकी साँसें ,
तो कोसती 10 रह जाओगी तकदीर को ज़िन्दगानी सारी ॥
1Beloved, 2The extend of sky, 3Stars, 4In order to express love, 5Scams,
6Naughty joke, 7Engagement, 8Strong, 9Asthma, 10To Condemn
fun read.
ReplyDeletethnks .. glad u enjoyed it .. fun was all intended :)
Delete